नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री ले जाते समय बाइक सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार
वैर भरतपुर राजस्थान
वैर - विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता की पालना हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर असामाजिक तत्व एवं अवैध हथियार, तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन मीणा के निकट पर्यवेक्षण में एवं सीताराम वैरवा वृताधिकारी वृत भुसावर के सुपरवीजन में रात्रि में नाकाबंन्दी के दौरान विनोद कुमार उ॰नि॰, हुकमसिंह एचसी 1011,कान्स्टेवल प्रेमचन्द 816,कान्स्टेवल महेन्द्र 2113 के द्वारा झील तिराहे पर नाकाबंदी कर चिम्मन सिंह पुत्र पूरन सिंह जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी कालाहार कारबान थाना भुसावर जिला भरतपुर,जस्सो उर्फ जसराज उर्फ जसराम पुत्र दौली जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी कालाहार कारबान थाना भुसावर जिला भरतपुर को एक मोटरसाइकिल एवं अवैध विस्फोटक पदार्थ जिलेटीन गुल्ला संख्या 200 एवं आर्डिनरी डिटोनेटर संख्या 100 को बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमान पर मुकदमा नम्बर 240/2023 धारा 286 आईपीसी व धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
टीम में शामिल
विनोद कुमार उ॰नि॰थानाधिकारी, पुलिस थाना वैर,
हुकम सिंह एचसी 1011 पुलिस थाना वैर
प्रेम चन्द कान्स्टेबल 816पुलिस थाना वैर
महेंद्र कान्स्टेबल 2113 पुलिस थाना वैर