बयाना में फिर जागा कोरोना का जिन्न, 7 पाॅजिटिव निकले

Jun 25, 2020 - 01:59
 0
बयाना में फिर जागा कोरोना का जिन्न, 7 पाॅजिटिव निकले

बयाना,भरतपुर

बयाना 24 जून। बयाना कस्बे में एक बार फिर से कोरोना का जिन्न जाग गया है और एक के बाद एक कोरोना पोंजिटिव के मामले सामने आने लगे है। कस्बे की केनरा बैंक शाखा के स्टाफ में से पांच बैंक कर्मियों को  जांच के उपरांत पिछले सप्ताह ही कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर बैंक उपभोक्ताओं में काफी खलबली मच गई थी। बुधवार को फिर से 7 मामले कोरोना पाॅजिटिव के पाए जाने पर लोगों में हलचल मच गई है। इधर चिकित्सा विभाग व प्रशासनिक अधिकारीयों ने सभी लोगों से धैर्य रखने और कोरोना संक्रमण से बचने के नियमों व उपायों को अपनाने की अपील की है। चिक्त्सिा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा के अनुसार कस्बे की अग्रवाल काॅलोनी के एक परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना सैम्पल लेकर जांच कराया गया जिसमें इस परिवार के 4 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। बताया गया है केनरा बैंक की कोरोना पाॅजिटिव पाई गई महिला बैंक कर्मी इन लोगो के मकान में ही किराए पर रहती थी। इसके अलावा कस्बे के राजकीय अस्पताल में निशुल्क दवा योजना विंडों पर दवा वितरण करने वाले एक युवक के तथा तीन दिन पूर्व सडक दुर्घटना में घायल हुए कल्याण काॅलोनी निवासी एक युवक के भी जयपुर में इलाज के दौरान हुई जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। कस्बे के सुभाषचैक रोड स्थित मैरिज होम के पीछे काॅलोनी निवासी एक अन्य बुजुर्ग महिला के जयपुर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान हुई जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। पाॅजिटिव पाए गए सभी लोगांे को आईसोलेशन में भेजा गया है।

राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow