पूर्व वित्तमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई

Jun 25, 2020 - 02:03
 0
पूर्व वित्तमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई

बयाना,भरतपुर

बयाना 24 जून। राजस्थान सरकार में वित मंत्री रहे प्रमुख गांधी व खादीवादी मास्टर आदित्येन्द्र की जयंती बुधवार को यहां के गांधी सेवा सदन संस्थान में पूर्व प्रधान महेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क लगाने की पालना करते हुए मौजूद सभी खादी कार्यकर्ताओं एवं कामगारों ने उनके चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजली अर्पित की तथा दो मिनट की मौन साधना व प्रार्थना भी की। इस अवसर पर संस्थान के मंत्री रामभरोसी गुप्ता ने कहा कि स्व. मास्टर आदित्येन्द्र देश के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के रूप में जाने जाते थे। जिन्होंने देश की आजादी की लडाई के लिए भरतपुर जिला सहित अन्य जिलों में भी युवाओं व महिलाओं को भी जागरूक कर स्वतंत्रता संग्राम के लिए प्रेरित करने और देश की आजादी की लडाई के लिए काम किया था। उन्होंने बताया कि 1942 में भारत छोडों आंदोलन व भरतपुर में सत्याग्रह आंदोलन में भी विशेष भूमिका निभाई थी तथा कई बार जेल यातनाऐं भी भोगी। स्व. मास्टर आदित्येन्द्र को वक्ताओं ने सत्य अहिंसा सादगी और मृदुभाषी व्यवहार की प्रतिमूर्ति बताते हुए  कहा कि उन्होंने शराब बंदी खादी को बढावा देने, महिला शिक्षा, हरिजन सेवा, प्रोढ शिक्षा आदि के लिए भी काफी काम किया था। कार्यक्रम में खादी कार्यकर्ता राकेश गुप्ता नरेन्द्र शर्मा, परमसुख आर्य, रमेष चंद, संतोष, शिवलाल, हरिओम, कुंदनलाल, भूदेवसिंह, आदि भी मौजूद रहे।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow