सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद्र
रामगढ l रामगढ़ कस्बे में रेलवे फाटक के पास तेज गति से आ रही एक बाइक चालक ने आगे जा रही बाइक को पीछे से टक्कर मारी जिससे कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई l जबकि बाइक पर ही सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l मृतक नवीन सैनी पुत्र विनोदी लाल उर्फ टिम्मी सैनी उम्र 23 साल निवासी रामगढ़ है l जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल रोहित पुत्र सतीश शेखावत उम्र 21 साल निवासी रामगढ़ को अलवर रैफर किया गया है l प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की रात करीब 10:15 बजे अलवर की तरफ से आ रही बाइक जिसके नंबर RJO2 BT 1560 के चालक ने अपनी मोटरसाइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर नवीन सैनी की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी l बाइक चालक नवीन सैनी की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई l जबकि उसका साथी रोहित शेखावत गंभीर रूप से घायल हो गया l वहीं दुर्घटना की रिपोर्ट में मृतक के चाचा डाल चंद पुत्र पूरन सैनी ने बताया कि उसका भतीजा नवीन सैनी डोली खेड़ी गांव से अपनी बाइक पर जिसके नंबर RJO2 LS 6513 से आ रहा था l तेज गति से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे सिर में चोट आने के कारण नवीन सैनी की मौत हो गई है l पुलिस ने रविवार सुबह मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है l