मातृशक्ति सम्मेलन में साझा किए सिंधी सभ्यता के गुर: बच्चों के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी-अनिल रोघा

May 21, 2023 - 14:46
 0
मातृशक्ति सम्मेलन में साझा किए सिंधी सभ्यता के गुर: बच्चों के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी-अनिल रोघा

खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल रोघा ने कहा की बच्चों के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। सिंधी बाल संस्कार शिविरों में विद्यार्थियों को भाषा, साहित्य, संस्कारों के साथ चहुमुखी विकास होता है। ये उद्बोधन  पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल रोघा ने पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल एवं भारतीय सिन्धु सभा खैरथल की ओर से आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में रविवार को झूलेलाल मंदिर संरक्षक बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में आयोजित सिन्धी बाल संस्कार शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कहे। इस दौरान समारोह में इस दौरान मंचासीन पुरुषार्थी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष सेवक लालवानी, समाजसेवी विजय बच्चानी, राजकुमार आसीजा, भगवानदास दादवानी, ताराचंद आसवानी ने भी सिन्धी भाषा व सिन्धी संस्कृति पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश  संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा ने बताया की प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित सिन्धी बाल संस्कार  शिविर के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को सिन्धी भाषा एवं संस्कृति सिखाने के साथ सिन्धी नृत्य, डांडियां, नाटक, योग आदि का अभ्यास कराया गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्याणी दादी तोती बाई,दीपा बालानी,कमलेश केवलरमानी, वंदना दादवानी,लता गोरवानी, हीरू शर्मा,रेणु रोघा,सिमरन रोघा,नीलम टिलवानी,नीतू खजनानी,मोनिका मदान ने महिलाओं को सिंधु संस्कृति की जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में अपनी भाषा के अधिकाधिक उपयोग की बात पर जोर दिया। साथ ही समाज के उत्थान के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने की बात भी कही।
 इस दौरान भारतीय सिन्धु सभा के सदस्य भगवानदास दादवानी, बाबूलाल गोरवानी,नत्थूमल रामनानी,हरिराम रामानी, ताराचंद आसवानी, शिशुपाल रेलवानी, योगेश केवलरामानी, राजा मंगलानी, अजीत मंगलानी, देवीदास भगत, निशा बालानी,सुनीता शर्मा,रिया महलवानी,शिल्पा नाजवानी, हेमलता आदि ने व्यस्थाओं को बनाये रखा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................