सतगुरु स्वामी टेऊराम के पांच दिवसीय जन्मोत्सव 30 जून से होगा शुरू
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय प्रेमप्रकाश आश्रम पर आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के 136वें जन्म दिन पर पांच दिवसीय मेला 30 जून से शुरू होगा। आश्रम के प्रभारी संत सांई हरीन्द्र प्रेमप्रकाशी ने बताया कि 30 जून को सुबह सवा सात बजे प्रार्थना,भजन व प्रेमप्रकाश ग्रंथ के पाठों का आरंभ और सांय पांच बजे भजन कीर्तन, सत्संग चालीसा पाठ, छप्पन भोग व प्रसाद वितरण 1जुलाई को सुबह सवा सात बजे प्रार्थना नितानियम,सांय पांच बजे सत्संग, पूज्य बहराणा साहिब, प्रसाद,2 जुलाई को सुबह सवा सात बजे प्रार्थना, चालीसा पाठ, नितानियम, प्रसाद , दोपहर 11 बजे ब्रह्मभोज,सांय पांच बजे सत्संग, जन्म साखी पाठ, महाआरती व प्रसाद वितरण,3 जुलाई को सुबह सवा सात बजे प्रार्थना, नितानियम,आरती व प्रसाद वितरण दोपहर 10 बजे जनेऊ धारण संस्कार,सांय पांच बजे सत्संग, जन्म साखी पाठ, प्रेमियों के घर जन्मोत्सव की मौज,4 जुलाई को सुबह सवा सात बजे प्रार्थना भजन कीर्तन, पाठों का भोग,कन्या भोज, सांय पांच बजे भजन कीर्तन, सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रम व केक का भोग व प्रसाद वितरण किए जाने के साथ समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान भोजपुर के प्रसिद्ध शहनाई वादक पेशुराम व उनके सहयोगी निरंतर अपनी शहनाई वादन का फन दिखाएंगे।