सावन मास में बिल्वपत्र सहित अन्य पौधों का किया रोपण
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी) राजगढ़-लक्ष्मनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर डॉ श्यामसुन्दर मीना व उनकी टीम की ओर से वृक्षारोपण किया गया। युन्होने बताया कि टीम की ओर से ग्राम उकेरी में कपिलमुनि महाराज के आश्रम व अन्य जगह पौधे लगाये।भूड़ा में अनेक पर्यावरण प्रेमियों को पौधे वितरित किए।डेरा के घाटा बालाजी व आसपास धार्मिक स्थानों पर पौधरोपण किया।रैणी में भी इच्छुक सज्जनों को पौधे वितरित किए गए।इस अवसर पर हरसिंगार, रात की रानी, आम,अनार, कनेर ,नींबू, जामुन, अमरूद, बिल्वपत्र, बरगद, पारस पीपल, गुड़हल, पीपल आदि के पौधे लगवाये गए।इस दौरान रैणी मण्डल अध्यक्ष राकेश शर्मा, दिनेश बंसल, जितेंद्र शर्मा,राजेश शर्मा,धर्मेंद्र शास्त्री, विष्णु मंडावत,जगन वैरबा, जितेश शर्मा निखिल मीना व अनेक मित्र उपस्थित रहे।एबीवीपी के स्थापना दिवस पर किये गए इस पुण्य कार्य के साथ डॉ श्यामसुन्दर मीना ने युवाओं से विश्व के इस सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन के इतिहास व समाज व राष्ट्र के लिए इसके योगदान के बारे में भी चर्चा की ।वृक्षारोपण का यह कार्य अगस्त तक जारी रहेगा।