सतीश पूनिया पर हमले के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला फूंक, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरंसिन्ह चौधरी) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया पर हुए हमले और काले झंडे दिखाने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर बलवानसिंह यादव व जिला उपाध्यक्ष महासिंह चौधरी के नेतृत्व में मुंडावर विधानसभा भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए, उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका व राज्यपाल के नाम एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार रोहिताश पारीक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका व गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष बलवान यादव ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जयपुर जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से हाईवे 52 पर वाहनों को रोककर काले झंडे दिखाने और अमाननीय व्यवहार करने के मामले में सम्पूर्ण प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है, उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में धांधली को लेकर पुनियाँ के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, साथ ही रीट परीक्षा में धांधली करने वाले सरकार के ही प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर आंदोलन कर रहे हैं, जिससे करीब 16 लाख बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय हो सके, इसी की बोखलाहट के चलते कांग्रेस सरकार के कार्यकर्ताओं ने सतीश पुनियाँ पर हमला किया है, मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार की मांग करते हुए चेतावनी दी कि भाजपा कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष महासिंह चौधरी, प्रधान सुनीता महेश गुप्ता, एमपीएस किरण सुनील कौशिक, उम्मेदसिंह भाया, एडवोकेट सीताराम सांगवान, विजय कुमार, राकेश चौहान, पूरणसिंह झाबुला, दीपचंद गुर्जर, नीरज पंडित, चेतन तनवानी, एमपीएस मुकेश डबास, एडवोकेट महेश गुर्जर, एडवोकेट कुलदीप, सुमेर मीणा, गोपी पटेल, संजय यादव, वेदप्रकाश खबरी, एडवोकेट अरुण पण्डित, कपिल भारद्वाज सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।