परिवहन विभाग के कर संग्रह केंद्र पर लगा मिला ताला, बिना टैक्स कटाए जा रहे दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन
चालान कटने पर कौन होगा जिम्मेदार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) हरियाणा बॉर्डर नौगावां स्थित परिवहन विभाग के कर संग्रह केंद्र पर शुक्रवार शाम 5 बजे ताला लगा होने से दूसरे राज्यो के वाहन चालक टैक्स कटाने के लिए परेशान होते दिखे। शुक्रवार शाम को परिवहन विभाग के कर संग्रह केंद्र के कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद थे। ऐसे में वाहन चालकों को मजबूरी में बिना टैक्स कटाए राजस्थान सीमा में प्रवेश करना पड़ा।
वाहन चालकों की परेशानी साफ नजर आ रही थी कि अगर रास्ते मे परिवहन विभाग का कोई अधिकारी मिल गया और उनका चालान काट दिया तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा। पिकअप चालक जाहुल ने बताया कि वह नूह से आ रहा है और उसे अलवर जाना है । वह हरियाणा बॉर्डर नौगावां स्थित चैक पोस्ट पर करीब 30 मिनट से टैक्स की रसीद कटवाने के लिए खड़ा है लेकिन कोई भी कमर्चारी कर चैक पोस्ट पर मौजूद नही है। चैक पोस्ट पर नियुक्त कर्मचारी ऋषिराज को फ़ोन करने पर उन्होंने फोन नही उठाया। वही परिवहन विभाग के पवन शर्मा ने बताया कि कर्मचारी को ड्यूटी समय पर छोड़ कर नही जाना चाहिए।