राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से 15 दिवसीय फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से रामगढ़ क्षेत्र के गांव में 15 दिवसीय फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी व पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक अलावड़ा के जगमोहन द्वारा भाग लिया गया नाबार्ड के सहयोग से संचालित स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं ने संभागीय द्वारा प्रशिक्षण में सहभागिता निभाई।
संस्था के सचिव रोहिताश कुमार जांगिड़ ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम अलावड़ा में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 दिवस तक लगातार फूड प्रोसेसिंग के द्वारा अपने घरेलू आय में वृद्धि एवं मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं द्वारा समय-समय पर उनके विकास के लिए नाबार्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सहारना की गई