रैणी पुलिस ने अवैध हथियार 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस सहित एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के पुलिस थाना रैणी के क्षेत्र में लोकल एंव स्पेशल एक्ट कार्यवाही के गश्त व बदमाशन की चैकिंग हेतु थाने से कांस्टेबल भजनी राम, मूलाराम कास्टेबल , विजय कुमार , सरकारी जीप मय चालक कानि. महेंद्र रवाना हुए। गश्त व चैकिंग के दौरान रैणी कस्बा में करता हुआ टहटडा गाँव पर समय करीबन 7 PM पर पहुचा तो मुखबिर के जरिए हेड कांस्टेबल भजनी राम को सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पर दो लड़के बैठकर गाँव टहटडा से मकरोडा की तरफ जा रहे हैं कि कोई अनैतिक काम करने की फिराक में है इस सूचना पर गाँव टहटडा से रवाना होकर समय करीब 7.30 बजे पीएम पर गाँव टहटडा से मकरोडा की तरफ जाने लगे तो सड़क पर लगभग गाँव टहटडा से 500 मीटर दुर सड़क पर मुखबिर के बताये अनुसार रोड़ के किनारे दो लड़के खड़े दिखाई दिये जिनके पास एक मोटर साइकिल भी खडी़ दिखाई दी जो पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटर साइकिल पर बैठकर भागने लगे । जिसे घेरा देकर बड़ी मुश्किल से एक लड़का को पकडा एवं एक लड़का मोटर साइकिल लेकर भाग गया जिस लड़का की तलाशी ली गई उसके पेंट की बाई आंट में एक देशी कट्टा 315 बोर मिला जिसको चैक किया गया तो कट्टा खाली मिला जिसके पेंट की दायी जेब में एक जिंदा कारतूस 315 बोर मिला जिस पर कट्टा जिंदा कारतूस को सुरक्षा कब्जा पुलिस लिया है उक्त शक्स के नाम पता पुक्षा तो चेतन सिंह पुत्र कैलाश सिंह जाति बारेठ उम्र 22 साल निवासी समोची पुलिस थाना खेडली जिला अलवर होना बताया तथा दुसरा लड़का जो मोटर साइकिल लेकर भाग गया जिसके बारे में पुछा तो इसने अपने दोस्त लोकेश पुत्र प्रभु जाति मीना निवासी सेहरा पुलिस थाना लक्षमणगढ़ जिला अलवर होना बताया एंव मोटर साइकिल नबंर आरजे 34 क्युएस 1663 होना बताया इस पर उक्त से देशी कट्टा 315 जिंदा कारतूस को रखने बाबत में लाईसेंस बाबत पुछा तो नहीं बताया आदि पर मुकदमा नंबर 431/23 धारा 3/25 आर्मस एकट पजीबद्ध कर तपदिस भोलाराम स उनि के जिम्मे की गई फरार आरोपी लोकेश कुमार की तलाश जारी है।