भुसावर में वैर विधायक भजन लाल जाटव और SDM की गाड़ी को रोका ,समस्या समाधन की रखी मांग
वैर ,भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर नगर पालिका इलाके के वार्ड 25 में नगर पालिका की ओर से घरों के गंदे पानी के निकास के लिए सड़क और नालिया बनाई जाने के कारण तीन कॉलोनियों के घरों का पानी आम रास्तों और मकानों के सामने भर जाने के कारण लोगो को काफी आवागमन में परेशानी हो रही है । जलभराव के कारण पानी में से बदबू होने के कारण आस पास का वातावरण दूषित हो रहा है ।
लोगो का जीना दुभर हो रहा है । आने जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।इस पानी की समस्या का समाधान नगर पालिका की ओर से नही किए जाने के कारण वार्ड नंबर 25 की महिलाओ को जैसे ही वैर विधायक और पी डब्लू डी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के भुसावर आने की सूचना मिलने पर भुसावर छोकर बाड़ा कला सड़क मार्ग पर जाटव बस्ती के पास वार्ड 25 के महिला पुरुष सड़क पर आ गए और वैर विधायक और पी डब्लू डी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव की गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी से उतरने को मजबूर किया.
वैर विधायक और पी डब्लू डी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव गाड़ी से उतर कर वार्ड की महिला पुरुषो की पानी की समस्या को सुना नगर पालिक के चेयरमैन प्रतिनिधि सुनीता प्रकाश को बुलाया। लेकिन समस्या की लीपा पोती कर दी गई। लेकिन वैर विधायक और पी डब्लू डी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव की ओर से संतोष जनक जवाब नही देने से नगर पालिका वार्ड 25 के महिला पुरुष और भड़क गए। साथ में चल रहे उपखंडाधिकारी की गाड़ी को रोक लिया
उपखंडाधिकारी हेमराज गुर्जर की ओर से कल उपखंड कार्यालय में पानी की समस्या का समाधान करने के आश्वाशन पर गाड़ी के काफिले को आगे बढ़ने दिया। वहीं वार्ड 25 की महिलाओ ने बताया कि कल गुरुवार को भुसावर उपखंड कार्यालय पर समस्या का समाधान नहीं होने पर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।