जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संम्बन्ध में बैठक

Oct 13, 2023 - 20:05
Oct 14, 2023 - 07:27
 0
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संम्बन्ध में बैठक

 वैर भरतपुर राजस्थान 

भरतपुर, 13 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्बंध में विभिन्न प्रवर्तन ऐजेन्सियों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत अधिकारियों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें जिससे गैर वैधानिक गतिविधियां नहीं हो। उन्होंने फ्लाईग स्क्वाइड टीम एवं वीडियों सर्विसाइन्स टीम को भ्रमण के दौरान चुनाव आयोग की गाईडलाईन के अनुसार पालना करने के निर्देश दिये।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग, आयकर विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने, व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में बिक्री का आंकलन कर प्रतिदिन चुनाव व्यय प्रकोष्ठ को सूचना भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने जांच के दौरान सीज की गई नकदी के साथ अन्य सामग्री को रिलीज करते समय चुनाव आयोग की गाईडलाईन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये।

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाये, सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए सख्त कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रोें में वाहनों के आवागमन, व्यवसायिक वाहनों की जांच, शराब के ठेकों, नकदी के आवागमन पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिये। स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक अवधेश ने सभी बैंको को चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के बैंक खाते खोलते समय ई-एसएमएस से जोडने तथा उसकी सूचना निर्वाचन व्यय अनुवेक्षण प्रकोष्ठ को प्रतिदिन देने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, सीईओ जिला परिषद दाताराम, सहायक आयुक्त विवेक श्रीवास्तव, डॉ विद्यासागर, जिला आबकारी अधिकारी आदराम, आयकर निरीक्षक भरत लाल, बजीर खान, आयकर अधिकारी भूरी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक ओमप्रकाश सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow