बयाना के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधीयों ने मुख्यमंत्री को सौंपे अलग अलग ज्ञापन
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुडे किसान नेता भूरा भगत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके उच्चैन दौरे के दौरान हेलीपैड पर मुलाकात कर बयाना क्षेत्र व भरतपुर जिले की प्रमुख समस्याओं एवं मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने भी उनके ज्ञापन पर गौर फरमाते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार व मांगों के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दिन बयाना से उच्चैन की सभा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग व ग्रामीण अलग अलग वाहनों से उच्चैन गए थे। बयाना विकास मंच के संयोजक अश्विनीकुमार मोनू ने बताया कि इस दिन बयाना के विभिन्न संगठनों व व्यापारीयों की ओर से बयाना को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं भूरा भगत के अनुसार मुख्यमंत्री को इस दिन बयाना को जिला बनाने, पांचना बांध का पानी गंभीर नदी में छोडे जाने, बयाना रूपवास व वैर भुसावर आदि क्षेत्रों को एतिहासिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने ,बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए बडे उधोगों की स्थापना कराने ,बयाना में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना कराने व ईआरसीपी योजना को केन्द्र से राष्ट्रीय परियोजना की मंजूरी आदि की मांगे की गई।