खेल प्रतियोगिता से बढता है भाईचारा और सद्भाव के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है खेल- आईपीएस किशन सहाय
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की बहड़को पंचायत के मालीबास मे आईपीएस किशन सहाय के मुख्य आतिथ्य मे बीरम की माता कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। आईपीएस किशन सहाय ने सभी खिलाडियो को सम्बोधित करते हुए बताया कि खेल खेलना एक अच्छी बात है और हमे खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए तथा निर्णायक का निर्णय को जरूर जरूर मानना चाहिए तथा निर्णायक को भी निष्पक्ष रूप से निर्णय देना चाहिए।
आईपीएस किशन सहाय ने यह भी बताया कि खेल खेलने से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और खेल खेलने से आपस मे भाईचारे की भावना भी विकसित होती है और सद्भाव भी पैदा होता है।
आईपीएस किशन सहाय के साथ साथ मंच पर बहड़को सरपंच हरि प्रसाद मीना तथा झालाटाला मण्डल डायरेक्टर जसराम मीना मास्टर व अमर सिंह पटवारी , दीक्षांत बागड़ी व आप पार्टी से महेन्द्र मीना भी दिखाई दिए। बहड़को पंचायत सरपंच हरि प्रसाद मीना ने मिडिया को बताया कि यह कबड्डी खेल ग्रामीण खेल टूर्नामेंट के रूप मे खेला जा रहा है और इसमे 22 टीम भाग ले रही है और सोमवार को फाइनल मैच हो जावेगा। इस दौरान नरेश मालीबास, तेजाराम सैनी, बबरा पंच बहडको,बाबूलाल आमाला, लालाराम सैनी उपसरपंच, श्योजी, रामनाथ, रामहेत, ख्याली सैनी, प्रभाती सैनी, जनसी सैनी, मलखान सैनी, मुन्शी पटेल पाली, बिजेन्द्र टहटड़ा, सुखदेव जामडोली सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।