जिला स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले, दर्शकों की उमड़ी भीड़
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
हरसाना की राउमावि के खेल मैदान में चल रही 67वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष व महिला 17 व 19 वर्ष) के दूसरे दिन 8 मैच हुए। जिन्हें देखने के लिये दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला मंत्री समाजसेवी भामाशाह मुकेश पटेल व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने टीमों के खिलाड़ियों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि भामाशाह मुकेश पटेल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने ओर हार जीत के परिणाम की आशा के किये बिना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी टीम व क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। शनिवार को हुए छात्र 17 वर्ष में राउमावि बड़का व सिलिबावड़ी के बीच हुआ। जिसमें सिलिबावड़ी विजेता रही। दूसरा मैच राठ इंटरनेशनल व राउमावि हरसाना हुए मैच में राठ इंटरनेशनल की टीम विजेता बनी। तथा 17 वर्ष छात्रा वर्ग में पहला मैच स्टेप बाई स्टेप व सिलिबावड़ी के बीच हुआ जिसमें सिलिबावड़ी विजेता रही तथा दूसरा मुकाबला आर्य बालिका व चिनार पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। जिसमें चिनार स्कूल की टीम विजेता रही। इसी तरह 19 वर्ष छात्र वर्ग में हरसाना मॉडल स्कूल व चिनार के बीच हुआ। जिसमें चिनार की टीम विजेता रही। दूसरा मैच सिलिबावड़ी व राउमावि हरसाना के बीच हुआ जिसमें हरसाना की टीम विजेता रही। वही 19 वर्ष छात्रा वर्ग में अकबरपुर व हरसाना के बीच हुआ जिसमे हरसाना की टीम विजयी हुई। दूसरा मैच सिलिबावड़ी व चिनार के बीच हुआ जिसमें चिनार की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के मैचों को देखने के लिये हरसाना सहित आसपास के गांवों के लोग व खेल प्रसंशको के भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान व्याख्याता रुपसिंह यादव, घनश्याम तिवाड़ी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।