राष्ट्रीय लोक अदालत में 16 साल पुराने प्रकरण का आपसी समझाइए से करवाया निस्तारण,270 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मणगढ़ के द्वारा शनिवार को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
तालुका सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए दो बेंचों का गठन किया गया। जिसमें प्रथम बेंच का गठन तालुका सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश गोपाल लाल सैनी, एसडीएम सुभाष यादव तथा अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रहलाद चौधरी को शामिल किया गया। जिसमें कुल 37 प्रकरणों का आपसी समझाइए से निस्तारण कर 65.37 लाख की अवार्ड राशि पारित की गई।
वहीं दूसरी बेंच का गठन एसीजेएम संतोष मीणा व अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल को शामिल कर किया गया। जिसमें कुल 194 मामलों का निस्तारण कर 4580165 रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई है। एवं 39 प्रकरण प्रीटीगेशन के निस्तारण 3045800 रुपये अवार्ड राशि पारित हुई। आज लगी लोक अदालत में कुल 270 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर कमलेश सोनी रामेश्वर दयाल जैन प्रमोद खंडेलवाल मुकेश जैन आदि एडवोकेट उपस्थित थे।