राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर गांव में बेटी का किया सम्मान
गोलाकाबास,अलवर (रितीक शर्मा)
गोलाकाबास ग्राम पंचायत के गांव ख़िरतकाबास के लीलाराम मीणा की बेटी आरती मीना ने गंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद तीन से छ मार्च तक लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर जुडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर कस्बे स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय गोलाकाबास में सरपंच उर्मिला मीना की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने आरती मीना को साफा एवं माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।
इसी के साथ ग्रामीणों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
इस दौरान ग्रामीण रामजीलाल मीणा,,गोपीराम शर्मा, मानसिंह गुर्जर,सीताराम मीना,रमेश चंद मीणा, कौशल भारद्वाज,रवि अग्रवाल,हनुमान सहाय शर्मा, सुरेश शर्मा,हरीश भारद्वाज,सत्यनारायण मूर्तिकार, रतन सैन,अक्षय अग्निहोत्री,लोकेश सोनी, दीपक भारद्वाज सहित कई अन्य युवा उपस्थित थे।