खैरथल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खेलकूद में जीते 8 पदक
खैरथल-तिजारा ( हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल के विद्यार्थियों ने राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विश्वविद्यालयी खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में विविध खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक अर्जित किए। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में इस सत्र के आरंभ से ही विद्यार्थियों में खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने का जबरदस्त उत्साह था। जिसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अनेक खेलों में भाग लिया और खैरथल-तिजारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कुल आठ पदक अर्जित किए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की ओर से संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, व्याख्याता राजवीर मीना तथा प्रयोगशाला सहायक विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षक का अभाव महसूस नहीं होने दिया तथा टीम मैनेजर के रूप में उनके द्वारा किए गए विशेष प्रयासों और नेतृत्व से विद्यार्थियों ने विविध खेलों में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के शंकित कुमार ने वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक, लोकेश कुमार ने हाफ मैराथन में स्वर्ण पदक, क्रॉस कंट्री और 10 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किए, वहीं अजीत ने लॉन्ग जंप तथा ट्रिपल जंप में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतिस्पर्धा में छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल ने 1500 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया, वहीं कोमल, मंजू, आरती और अंशु ने चार गुना सौ मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया, साथ ही खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।