समाज की 200 से अधिक प्रतिभाओं एवं 51 भामाशाहों का हुआ सम्मान
केवट समाज का प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह
नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव) श्री राष्ट्रीय केवट सेना के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजन शहर स्थित नेहरू पार्क में हुआ। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजि. सुदर्शन मेहरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुगारी आश्रम के महंत मोडूराम दास जी महाराज ने की। कहार समाज उत्थान सेवा समिति के संस्थापक बीएल मेहरा, शिक्षाविद अशोक कश्यप, अखिल भारतीय कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति की प्रदेशाध्यक्ष हेमलता बाथम,कहार महासभा के अध्यक्ष मदनलाल मेहरा, श्री राष्ट्रीय केवट के अध्यक्ष सीताराम मेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इंजि. सुदर्शन मेहरा ने कहा कि हर घर में प्रतिभा और भामाशाह तैयार होने चाहिए। समाज में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का महौल बनाएं । महंत मोडूराम दास जी महाराज ने कहा कि शिक्षा का बहुउद्देशीय होनी चाहिए।
चरित्र निर्माण निर्माण और मूल्य आधारित शिक्षा को बढावा देना चाहिए। कार्यक्रम में राजस्थान भर से उपस्थित 200 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया, समाज 51 भामाशाहों को साफा पहनाकर व शाॅल एवं सम्मान प्रतीक भेंट किए। सुरेश कश्यप, उमाशंकर कहार, डाॅ. राकेश कश्यप, युवा नेता गोपाल सिंह कश्यप, इंजि. लालचंद मेहरा ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने समाज में बालिका शिक्षा बढ़ावा देने, नशा मुक्ति सहित सामाजिक बुराईयों को छोड़ने का आव्हान किया।
गिरधारी मेहरा एंड पार्टी और पूजा मेहरा ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन डाॅ. शिवभगवान कश्यप ने किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सांवरमल, सुबे. चौथमल कीर, इंजि. सुरज्ञान मेहरा, मोहरसिंह,महावीर, लालचंद फौजी, शुकवीर धीवर, जगदीश कश्यप, चिरंजीव कहार, गजेंद्र सिंह, अशोक कश्यप, राजूलाल मेहरा, सुमन कश्यप, विनोद मेहरा, जगदीश टोडा, छाजूलाल पाटन, धुडाराम मेहरा, राजेश, सुभाष, विक्रम राकेश सहित हजारों की संख्या में बच्चे, महिला- पुरुष उपस्थित रहे।