विधुत समस्याओं को लेकर भाजपाईयों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बयाना,भरतपुर
बयाना 20 जुलाई। भाजपा कार्यकर्ताओं व विधुत उपभोक्ताओं ने सोमवार को यहां के विधुत कार्यालय के सामने विधुत समस्याओं व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए विधुत निगम के अधिशाषी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजयुमों के अध्यक्ष रहे रिषी बंसल, डाॅ.रितु बनावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष निरंजन सूपा, मंडल महामंत्री डाॅ. सुधीर भटनागर व बयाना व्यापार संघ के अध्यक्ष कमलआर्य आदि भी मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया है कि विधुत छीजत के नाम पर मनमानी कटौती करके व मनमाने बिजली के बिल जारी करके विधुत उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। जबकि सभी लोग पहले से ही वैश्विक महामारी कोरोना व बेरोजगारी और तेजी से बढती महंगाई से परेशान है। किन्तु विधुत निगम की ओर से लाॅकडाउन पीरियड के भी अंधाधुंध तरीके से बिजली के बिल बनाकर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे है। तथा उनकी मनमाने तरीके से वीसीआर भरकर परेशान किया जा रहा है। जिससे सभी लोगों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में लाॅकडाउन के अंतराल के सभी बिजली के बिलों को माफ किए जाने, बिजली कटौती व मनमानी वीसीआर पर रोक लगाने और सभी लोगों को प्र्याप्त विधुत आपूर्ती दिए जाने की मांग की गई है।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट