रामगढ़ निवासी मृतक गोपी बेरवा की बेटी की 25 फरवरी को शादी: पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने पीले चावल देकर लोगों को किया आमंत्रित
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना सहित कई वरिष्ठ नेता व हजारों लोगों के साथ बेटी के पीले हाथ करेंगे - सुमन की शादी 25 फरवरी को मंडावर रोड़ स्थित गोमती मैरिज गार्डन में आयोजित की गई
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 21 फरवरी कलयुग में जहां लोग अपनों से किनारा कर लेते हैं वही राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा द्वारा सुमन बेरवा नामक लड़की के पिता की मृत्यु होने पर तीय की बैठक में जाने पर परिवार की माली हालत खराब होने की जानकारी होने पर उसे अपनी बेटी मानकर शादी करने का संकल्प लिया था जिसे अब वह पूरा करने के लिए 25 फरवरी को बेटी की शादी धूमधाम से करने में जुटे हैं
महुआ उपखंड क्षेत्र के रामगढ़ निवासी मृतक गोपी बैरवा की बेटी सुमन बैरवा की 25 फरवरी की शादी को लेकर भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना ने विधानसभा क्षेत्र महवा के ग्राम मंडावर गांव, ऐदलपुर, बनावड़, हाडोली, हाड़ा का बास, मुनापुरा, कोट, हल्देना, नांगल चारण, उकरूंद, रसीदपुर सहित दर्जनों गांवों में सर्व समाज के पंच पटेलो व ग्रामीणों को रामगढ़ की बेटी सुमन की शादी का निमंत्रण देकर 25 फरवरी को महुआ स्थित गोमती मैरिज गार्डन में पधारने और बिना पिता की बेटी को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए निवेदन किया! भाजपा नेता राजेंद्र मीना ने बताया की मृतक गोपी बैरवा के तीय की बैठक पर घर ढांढस बंधाने गए राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना ने परिवार की माली हालत देखकर सुमन बैरवा की शादी करने का भरोसा दिलाया था। अब सुमन की शादी 25 फरवरी को मंडावर रोड़ स्थित गोमती मैरिज गार्डन में आयोजित की गई। इसमें राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना सहित कई वरिष्ठ नेता व हजारों लोगों के साथ बेटी के पीले हाथ करेंगे!