लाडपुर में गांव से बाहर पड़े इंधन में लगी भीषण आग, जलकर हुआ राख
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के लाडपुर गांव में मंगलवार दोपहर अचानक6 गांव से बाहर तिजारा सड़क मार्ग पर श्मशान घाट के निकट पड़े इंधन के ढेरों में अचानक हाई वोल्टेज की विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर जाने से इंधन में आग लग गई। जैसे ही घटना का पता चला वैसे ही ग्रामीण आकर आग बुझाने के कार्य में जुट गए। वहीं ग्रामीणों का जमघट लग गया और दूरभाष के जरिए विद्युत विभाग के कार्यालय में सूचना देकर विद्युत सप्लाई को बंद करवाया।
इसके बाद ग्रामीणों ने पास में ही पानी से भरे हुए तालाब से डब्बे बाल्टी जो भी बर्तन हाथ में आया उसमें ही पानी भर भर कर उसी पानी से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। तब तक विद्युत विभाग के कर्मिक भी मौके पर पहुंच गए ओर टूटी विद्युत लाइनों को जोड़कर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ओर विद्युत सप्लाई शुरू की गई। इस बीच तेज हवा ने आग को और भी तीव्र कर दिया जिससे आग बुझाने में अधिक समय ओर मेहनत करनी पड़ी। तत्पश्चात विद्युत कार्मिकों ने टूटे हुए विद्युत लाइन के तार को जोड़कर विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की।