कुमार गौरव सर पहुंचे गोविंदगढ़ कस्बे की खेड़ापति लाइब्रेरी: करेंट अफेयर्स की पुस्तकों का किया वितरण
गोविन्दगढ़,अलवर(अमित खेडापति)
दोस्तों अगर आप उत्कर्ष क्लासेस की फूल पत्ती वाली क्लास देखी होगी तो आप कुमार गौरव सर को जानते ही होंगे जो की भारत के होनहार शिक्षको में से एक हैं और यूट्यूब पर रोज सुबह6:00 बजे लाइव क्लास लेते हैं आज यह वह नाम है जो कि किसी परिचय का मोहताज नही है
शिक्षा की ताकत का हर इंसान को हो एहसास एक गुरू, छात्र, कलम, किताब ही काफी हैं बदलने को इतिहास । कुछ ऐसा ही कार्य कर रहे है गोविंदगढ़ के कुमार गौरव सर जो कि उत्कर्ष क्लासेज में करेंट अफेयर्स की क्लासेज लेते है और आज पूरे भारत मे विद्यार्थियों में अत्यधिक लोकप्रिय भी है।
खेडापति लाइब्रेरी में कुमार गौरव सर ने विद्यार्थियों को करेंट अफेयर्स की पुस्तकों का वितरण किया । जिसके बाद विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कुमार गौरव सर ने कहा कि आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा ओर ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।
मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए। सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिये, यदि आप ऐसा करते हैं तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं घबराएंगे । हम जितना अधिक संघर्ष कर सकते है हमारी जीत उतनी ही शानदार होगी ।
जरूरत बस इस सोच की है कि मैं कर सकता हूँ मैं करके दिखा दूंगा। कामयाब बनिए अपने लिए अपनों के लिए और उन सब के लिए जो आपको देखकर खुद को भरोसा दिलाएंगे कि मैं भी एक दिन इनकी तरह कामयाब हो जाऊँगा
कुमार गौरव के पिता श्री सुभाष मेठी ने कहा कि अपने माता- पिता की उम्मीदों पर खरा उतरे और जैसे कुमार गौरव गोविन्दगढ़ का नाम रोशन कर रहा है आप भी यहां का नाम ,अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
शिक्षा कर्तव्यों का बोध कराती अधिकारों का ज्ञान
शिक्षा से ही मिल सकता हैं सर्वोपरि सम्मान।