राष्ट्रीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रितीक शर्मा ,गोलाकाबास(अलवर)
अलवर- खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र अलवर के तत्वाधान में आदि जैन कॉलेज अलवर में राष्ट्रीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा पड़ोस संसद के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में 500 से अधिक युवा मंडल व ग्रामीण युवा मौजूद थे
युवाओं को ग्रुप ऑफ़ 20 की अध्यक्षता कर रहे भारत के भविष्य एवं अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह हमें गर्व की बात है कि हम विकसित देशों की अर्थव्यवस्था में शामिल हो रहे हैं तथा सबसे बड़ा युवाओं का देश में हमारी भागीदारी बड़ी है और उसको लेकर हम एक विकसित भारत के संकल्प को दौरा रहे हैं इस अवसर पर डॉ विजय यादव, बीएसआर कॉलेज की प्रोफेसर सरोज मीणा राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित, कुलदीप वर्मा जल संरक्षण में नेशनल अवॉर्ड विजेता, आदि कॉलेज के प्रोफेसर प्रकाश जैन, एन वाई वी राज पटेल, अनिल कुमार ,रमजान राणा ,हरिओम गुर्जर ,सुंदरलाल बलाई ,विनोद सैनी ,रामनिवास एमटीएस, आदि की युवा साथी मौजूद रहे