सेक्सटॉर्शन ठगों से कमीशन लेने वाला गिरफ्तार: 1 महीने में निकाले 2 करोड़ रूपये, 25 ATM बरामद
अलवर (राजस्थान) पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जिसने 1 महीने में 2 करोड़ रुपए एटीएम से निकाले । ठग के पास पुलिस को दो प्राइवेट बैंकों के 25 एटीएम कार्ड मिले हैं। पुलिस को मानना है कि एक बड़ा गिरोह ब्लैकमेलिंग और ठगी से जुड़ा है। मामला अलवर इलाके का है। अलवर विहार थाने के साह जहीर अब्बास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फारुख अहमद (22) भरतपुर के लाड़मका गोपालगढ़ का रहने वाला है। इनपुट मिला था कि पिछले चार दिन से आरोपी शहर के अलग-अलग एटीएम बूथ में घूमकर ट्रांजैक्शन कर रहा है। इस पर कॉन्स्टेबल दीन मोहम्मद और मूलचंद को रेकी के लिए लगाया। रविवार रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि युवक मूंगस्का में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ पर ट्रांजैक्शन कर रहा है। पुलिस पहुंची तो आरोपी घबरा गया। जब जांच की तो उसके पास से 1 लाख 45 हजार रुपए मिले। अरावली विहार थाना पुलिस की हिरासत में आरोपी फारुख ने पूछताछ में आरोपी ने 7 से 8 लोगों के बारे में बताया है, जो भरतपुर के रहने वाले हैं।
2 प्रतिशत कमीशन लेता, 2 करोड़ का हिसाब मिला
एसएचओ ने बताया कि फारुख ठगी करने वाली गैंग से जुड़ा है। ये ठगी से अकाउंट में आए रुपए को गिरोह तक पहुंचाता था। इसकी जब जांच की तो HDFC और ICICI बैंक के 25 ATM कार्ड मिले। पूछताछ की तो पुलिस भी चौंक गई। उसने बताया कि वह इन एटीएम से 3 से 4 लाख रुपए और ट्रांजैक्शन करने वाला था, लेकिन पकड़ा गया। जहीर अब्बास ने दावा कि जब उसका मोबाइल देखा तो 2 करोड़ रुपए का हिसाब मिला। ये हिसाब की पर्चियां 7 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक की थी। पूछताछ में बताया कि वह 2 प्रतिशत कमीशन लेता था। आरोपी ने बताया कि 15 दिन में करीब 25 लाख रुपए निकाले हैं। यह पैसे निकालकर उसने इरफान, इस्माइल और भोला सहित करीब 8 जनों को दिए हैं। ये भी भरतपुर के अलग-अलग गांवों के हैं। पुलिस ने इन 8 लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सारे अकाउंट फर्जी होने की आशंका है, लेकिन जिन बैंक से ट्रांजैक्शन हुआ है उनसे डिटेल मांगी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये पैसे सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स व फर्जी तरीके से लोन देने का झांसा देकर ठगी करने से जुड़े है।