औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में रेवेक्स प्लास्टिसाइजर कंपनी में लगी भीषण आग
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ दीक्षित कुमार) भिवाड़ी के रीको चौक स्थित औद्योगिक एरिया के प्लॉट नम्बर G-1-466/467 में संचालित रिवेक्स प्लास्टिसीजर उद्योग इकाई में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग भड़क गई , आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया जिससे चंद मिनटों में ही पूरी उद्योग इकाई आग की लपटों में गिरती हुई नजर आई ।
बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर प्लास्टिक के आइटम बनते हैं जिसमें आग लगने से भारी नुकसान बताया जा रहा है, फिलहाल मौके पर भिवाड़ी, खुशखेड़ा, सहित हरियाणा के तावडू की एक दर्जन अग्निशमन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। रात का घना अंधेरा होने के कारण आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एलपीजी गैस के सिलेंडर भी रखे हुए हैं जिनमें कभी भी विस्फोट होने की संभावना बनी हुई है, इसलिए कोई भी व्यक्ति अंदर जाने का रिस्क नहीं ले पा रहा है ।
आग की सूचना लगते ही कंपनी के अंदर कार्य कर रहे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल मौके पर भिवाड़ी पुलिस के अडिशनल एसपी विपिन शर्मा भी पहुंच चुके है जो कि मामले पर नजर बनाए हुए हैं। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के मानद सचिव जसवीर सिंह भी सूचना लगते ही मौके पर पहुंच गए इधर कंपनी प्रबंधक को भी मौके पर बुला लिया गया साथ ही कंपनी प्रबंधक से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है । रीको अग्निशमन के इंचार्ज राजू ने बताया कि उनकी गाड़ियां 25 फेरे अभी तक लगा चुकी है। अग्निशमन की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, आग से हुए नुकसान का सही आकलन आग पर काबू पा लेने के बाद ही लगाया जा सकेगा।