गायत्री प्रज्ञा पीठ के तत्वावधान में प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन
खैरथल / हीरा लाल भूरानी
गायत्री प्रज्ञा पीठ के तत्वावधान में मातृ सत्ता की जन्म शताब्दी, अखंड ज्योति के सौ वर्ष पूरे होने एवं खैरथल विराट संस्कार महोत्सव की रजत जयंती के उपलक्ष्य में खैरथल कस्बे में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रविवार से शुरू हुआ।
गायत्री परिवार के सियाराम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ से प्रातः सात बजे कलश यात्रा निकाली गई।जो कस्बे का भ्रमण करती हुई वापस पीठ पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शाम साढ़े चार बजे से प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रातः सात बजे हवन व शाम साढ़े चार बजे से दीप यज्ञ का आयोजन हुआ।यज्ञ में विश्व कल्याण, अर्थ शांति एवं जनसमुदाय व राष्ट्र की उन्नति के लिए आहूतियां दी गई। मंगलवार सुबह सात बजे से यज्ञ व दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री प्रज्ञा पीठ के विद्या सागर, ओमप्रकाश, कैलाश झालानी, घनश्याम गुप्ता, मुसद्दी लाल, सियाराम गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल,बबलू, रमेश गुप्ता, रेवती खंडेलवाल समेत पीठ के सदस्यों ने सेवाएं दी। गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में शांति कुंज हरिद्वार से आए जसवीर सिंह ने जीवन जीने की कला का महत्व समझाते हुए गुरू के विचारों का वर्णन किया