अधिकारियों सहित कई स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में मॉडलों का निरीक्षण कर की सराहना
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा नवीन स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय इंस्पायर्ड अवॉर्ड के प्रदर्शनी में ग्रामीण व शहरी जूनियर वैज्ञानिकों ने मंगलवार को अपने अपने मॉडल की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया। कठूमर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्रा भारती भारद्वाज का मॉडल वातावरण में मौजूद हवा में से वाष्प को पानी में परिवर्तित करना, महिला सुरक्षा को लेकर कठूमर के गहलावता की लक्ष्मी शर्मा के द्वारा बनाया महिला सुरक्षा यंत्र, चिनार पब्लिक स्कूल के छात्र कुशाग्र शर्मा के द्वारा बनाया गया एटमॉस्फेयर वाटर जनरेटर, तमन्ना मीना, रवीना आदि के मॉडलों को देखने के लिए विद्यार्थियों का हुजूम लगा रहा। वहीं संयोजक राजेश मुखीजा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रधानाचार्य व नवीन स्कूल प्रधानाचार्या निधि खंडेलवाल ने प्रदर्शनी के दूसरे दिन बताया कि समग्र शिक्षा जयपुर से अतिरिक्त परियोजना निदेशक राकेश गुप्ता आरएएस, मनोज शर्मा एडीपीसी अलवर, नेकी राम डीईओ अलवर, मुकेश कि राड़ एडीईओ अलवर, राकेश शर्मा सीबीईओ मालाखेड़ा, सुबे सिंह यादव प्रधानाचार्य डाइट अलवर, अनिल खंडेलवाल प्रधानाचार्य खोरा मालावली, सुरेश तनेजा व्याख्याता, करण सिंह चौहान व्याखाता,राजनीश शर्मा व्याख्याता ने निरीक्षण कर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इंस्पायर्ड अवॉर्ड के मॉडल नए आविष्कार करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रदर्शनी में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित अनेकों लोगों ने निरीक्षण कर नई जानकारियां प्राप्त की।