समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए शिक्षा ही एकमात्र हथियार :- डॉ. सविता गोस्वामी
सम्भलता बचपन अभियान के अंतर्गत मंथन ने बांटी बच्चों को शिक्षण सामग्री
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ धर्मेंद्र चर्खिया) मंथन फॉउन्डेशन चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा "सम्भलता बचपन अभियान" के अंतर्गत बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूलों में शिक्षारत जरूरतमंद बच्चों को बैग, जूते, यूनिफॉर्म एवं अन्य स्टेशनरी शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। मंथन संरक्षक वसंती यादव ने बताया कि उक्त मुहिम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न. 3, राजकीय विद्यालय न.1 व इंदिरा कॉलोनी स्थित राजकीय विद्यालयों के आर्थिक रूप से पिछड़े व शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले ग्यारह विद्यार्थियों को रजिस्टर, ज्योमेट्री बॉक्स सहित अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
वहीं मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने कहा समाज में फैली बुराइयों के लिए शिक्षा ही एकमात्र हथियार है, जो कि हर व्यक्ति का।मौलिक अधिकार भी है। कोई भी बच्चा आर्थिक स्थिति की वजह से शिक्षा से दूर न रहे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा गत पाँच वर्षों से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है व लाभान्वित बच्चे भी सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पुण्य कार्य मे मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी, वसंती यादव, दीपक जैन, शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल निदेशक वरुण कुमार यादव, भावना अग्रवाल, सुनील गोयल, अमित कुमार यादव, सुषमा गोस्वामी, सारिका जैन, नीरजा जैन, कोमल जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय परिवार न. 3 से संस्था प्रमुख अंजू यादव, डॉ. अशोक मिश्र, रवींद्र यादव, ओमप्रकाश योगी, माडूराम यादव, रचना, मंजू, सुनीता, अनिता, सविता, रामरती, प्रियंका, इंदिरा कॉलोनी से प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव, रणवीर यादव, धर्मपाल यादव, सुनीता चौधरी व न. 1 से संस्था प्रधान किरण यादव, सुनीता यादव, सुमित यादव, अनिता यादव, राकेश यादव, संतोष यादव, रविन्द्र कुमार वर्मा, सोनिया, सुनीता भाटिया, भूपेश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।