राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बोले अवस्थी- बालिकाओं को सशक्त बनाना हम सब की जिम्मेदारी
महवा (दौसा,राजस्थान) राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में महुआ उपखंड मुख्यालय इंदिरा विद्या मंदिर समिति महोबा की ओर से बालिका दिवस मनाया गया इस अवसर पर महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के साथ हम सब की जिम्मेदारी है कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए भामाशाह को आगे आकर बालिका शिक्षा पर सहित बालिकाओं के समस्याओं के संबंध में अपना तन मन धन से योगदान देना चाहिए उन्होंने कहा कि बालिकाएं को सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता बालिकाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में बताकर उनका अधिक से अधिक लाभ दिलवाए,,,
वही महुआ उपखंड मुख्यालय के तनिष्क पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूल की नन्हीं बालिकाओं का टीका लगाकर ,मिठाई खिलाकर, व माला पहनाकर सम्मान किया गया। स्कूली बालकों द्वारा बालिकाओं के चरण (पैर) धोकर , पैर छूकर देवी शक्ति के रूप में उपस्थित बालिकाओं से आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद होने पर सभी अध्यापिकाओ द्वारा बालिकाओं को लेकर स्लॉगन,कविता,निबंध, आदि बालकों के समक्ष प्रस्तुत की।इस मौके पर संस्था के निदेशक आर.के. अवस्थी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की पहल गैर सरकारी संगठन "प्लान इंटरनेशनल" प्रोजेक्ट के रूप में की गई। इस संगठन ने "क्योंकि मैं एक लड़की हूं" के नाम से अभियान शुरू किया। इस अभियान को अंतराष्टीय स्तर पर विस्तार के लिए कनाडा सरकार से सम्पर्क किया। फिर कनाडा सरकार ने 55 वें आमसभा में इस प्रस्ताव को रखा। आख़िर सयुक्त राष्ट्र ने उन्नीस दिसंबर 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया।इसको मनाने के लिए ग्यारह अक्टूबर का दिन चुना।इस प्रकार पहला अंतराष्टिय बालिका दिवस मनाया गया और उस समय इसका थीम था -"बाल विवाह" को समाप्त करना। भारत सरकार ने भी बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए काफ़ी योजनाएं लागू की जिसके तहत -"बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ" भारत में भी प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता हैं।