द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ में सीबीएससी बोर्ड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज से होगा आयोजन
दोसा (राजस्थान) महवा उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार आज से चार दिविसीय सीबीएसई बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन दौसा जिला कलेक्टर कमर उल द्वारा शायकाल 4 बजे किया जाएगा । विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ने बताया कि द बोहराज ग्लोबल स्कूल मे राज्य की लगभग 75 से 80 सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग मैं भाग ले रही है। विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा , सह निदेशक विकास बोहरा संस्था अध्यक्ष अवधेश अवस्थी, एवम् प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नागर , प्रिंसिपल बालाजी राजेश सिंह एवम् प्रिंसिपल मंडावर पुनीत ने बताया कि यह कबड्डी खेल प्रतियोगिता 4 दिनों तक लगातार चलेगी, जिसमे विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा। द बोहराज स्कूल में होने वाले खेलों को कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष राजनारायण शर्मा की देखरेख में कराएंगे। इस अवसर पर सीबीएसई के निरीक्षक सुनील व्यास एमजीपीएस विद्याधर नगर, जयपुर से पधार रहे हैं। इस प्रतिगोगिता में 17-19 वर्ष के लगभग 950 से 1000 सीबीएसई विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। द बोहराज स्कूल द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों अतिथियों का स्वागत किया जाएगा ।