डॉ. किरोडीलाल मीणा के भतीजे पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा की मानवीय पहल: बैरवा समाज की दो बेटियों को लिया गोद
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने राजनीति से परे हटकर मानवता का उदाहरण पेश करते हुए शुक्रवार को एक बेरवा परिवार की अनाथ दो बेटियों को गोद लेकर उन्हें जीवन भर संबल प्रदान करने का संकल्प लिया वही उनकी मां का अपने खर्चे पर इलाज कराने की घोषणा की।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि 28 अक्टूबर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल ₹मीना के निर्देशन और मेरी पहल पर राजनीति से हटकर "मानवीय मानवता की पहल" पर महुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समलेटी के रहने वाले स्व० राजूलाल बैरवा जिन की मृत्यु दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को जयपुर मे 'हार्ट अटेक' से हो गई थीं वर्तमान में राजू लाल बैरवा के परिवार में पत्नि श्रीमती भूली बैरवा एवं दो बेटियाँ कु. इंदु बैरवा उम्र 16 वर्ष व टीना बैरवा उम्र-10 की है। परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय(गरीब) है।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि" मेरी तरफ से दो बेटियो को गोंद ले रहा हूँ जब भी परिवार वाले बेटियों की जब भी शादी करेंगे उसका पूरा खर्चा में स्वयं वहन करूंगा। एक बेटी कु· इंदु बैरवा उम्र 10वर्ष को 'पालनहार योजना' के तहत सुविधा दिलाएगा। साथ ही राजू लाल बैरवा की पत्नि श्रीमती भूली बेरवा अधिकतर समय बीमार रहती है. उनकी बीमारी में दवाइयोजांचों सहित संपूर्ण खर्चा वहन करने की घोषणा की।
इस अवसर पर जगमोहन नीमरोट लक्ष्मण मेंबर परसराम बेरवा रविंद्र इंदर सिंह मोहन मुकेश यादराम रामदीन रामायण गिर्राज कुली परमानंद राजू बड़ीन पपली योगी मदन बेरवा रामगढ़ मोहन बेरवा खोहरा एडवोकेट राजू बेरवा रामू बेरवा पूर्व सरपंच गांव के पंच पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे