हनुमान जन्मोत्सव व भगवा रैली में उमड़ा जनसैलाब जय श्री राम के जयकारों से गूंजा कस्बा
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 7 अप्रैल उपखंड मुख्यालय स्थितकुबड़ी वाले बालाजी महाराज पुरानी तहसील रोड महुआ से हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा व भगवा रैली निकाली गई
श्री कुबड़ी वाले हनुमान जी के मंदिर समिति महुआ के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव को लेकर विशाल शोभायात्रा व भगवा रैली गुरुवार को 3:30 बजे निकाली गई शोभायात्रा में अलवर जयपुर गंगापुर आगरा सहित अनेकों स्थानों से मंगाई गई दर्जनों जीवंत झांकियों बैंड बाजे ढोल नगाड़ा के साथ भगवान श्री हनुमान जी महाराज सहित शिव बारात राधा कृष्ण सहित अनेक झांकियां निकाली गई शोभा यात्रा श्री कुबरी वाले बालाजी महाराज मंदिर से गुर्जर मोहल्ला तहसील रोड श्री कल्याण जी के मंदिर हिंडौन रोड थाने के सामने होते हुए सब्जी मंडी गणेश चौक सराफा बाजार झंडे के नीचे जैन मंदिर पुरानी तहसील रोड होते हुए श्रीकुबड़ी वाले बालाजी महाराज मंदिर पहुंची इस विशाल शोभायात्रा एवं भगवा रैली के बाद श्री कुबड़ी वाले हनुमान मंदिर पर लाइटों की सजावट के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई सजाई गई इस दौरान हनुमान जी महाराज के दर्शनों के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा
शोभायात्रा और भगवा रैली में हजारों की तादाद में हनुमान भक्त जुटे। इस दौरान शोभा यात्रा भगवा रैली का जगह जगह स्वागत गीत पुष्प वर्षा जलपान करा कर स्वागत किया गया तहसील रोड पर माधव हलवाई राजेंद्र देवी वाले हिंडोन चौराहे पर गोविंद महेश योगेश गोयल द्वारा थाने के सामने विधायक ओमप्रकाश हुड़ला द्वारा सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा द्वारा बोहरा धर्मशाला पर बोहरा परिवार द्वारा हनुमान शोभायात्रा व भगवा रैली पर पुष्प वर्षा के साथ जलपान की व्यवस्था गई। वहां से रैली मुख्य बाजार होते हुए वापस कुबड़ी वाले हनुमान जी मंदिर पर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान निकाली गई भगवा रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, शिवसेना सहित अनेक संगठनों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली के दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा महुआ कस्बा गूंज उठा गया। भगवा कपड़े पहने राम भक्तों की अलग-अलग टोलियों ने अनेक करतब भी दिखाए। इस दौरान हनुमान जी से जुड़ी अनेक झांकियों का भी आयोजन रैली के दौरान रखा गया। शोभा यात्रा भगवा रैली के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार उपखंड अधिकारी संजय गोयल तहसीलदार हरकेश मीणा थानाधिकारी सीआई जितेंद्र सोलंकी सब इंस्पेक्टर संत चरण के नेतृत्व में पुलिस की शहर में माकूल व्यवस्था रही।
इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, अजय बोहरा विनीत बंसल महेश आचार्य,,श्री बालाजी भक्त मंडल महुआ के बनवारी लाल गुप्ता, गो पुत्र अवधेश अवस्थी मनोज गुर्जर,विनोद जादौन राजेश खादी दिनेश सोनी राजेश गुर्जर,हरी खंडेलवाल मुकेश बालाडया बीपी सिंघल,हेमंत पाराशर,संजय ब्रह्मचारी,गोपाल जैन,राजाराम ब्रह्मचारीराजू नरेश जांगिड़, अभिषेक उपाध्याय , गौरव सोनी, खेम चंद कीवाड़िया सोनू गुर्जर राजीव गुर्जर देवी सिंह सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक, बजरंग दल गो पुत्र सेना सहित अन्य सामाजिक व्यापारिक संगठनों के हजारों युवा के साथ आमजन मौजूद रहे ।