गांव व ढाणियों में आयुर्वेद की दवाईयां एवं काढे का वितरण किया गया
डा नताशा यादव चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेद औषधालय बबेडी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कोरोना से बचाव हेतु लगातार अपनी सेवायें दे रहे हैं
बानसूर अलवर
राजकीय आयुर्वेद औषधालय बबेडी बानसूर की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ नताशा यादव द्वारा कोरोना तथा अन्य बिमारियों से बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता वर्धन हेतु राजीव गांधी सेवा केन्द्र बबेडी , डांगीवास, भेडीवास, नांगल की ढाणी, सराधना की ढाणी, बसई चौहान एवं बबेडी पंचायत के अन्य गांव व ढाणियों में आयुर्वेद की दवाईयां एवं काढे का वितरण किया गया ।
डॉ नताशा बहरोड़ तहसील के एक छोटे से गांव कारोडा के कैप्टन Shriram यादव की बेटी हैं इन्होने राष्टीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से एम डी की है।डॉ नताशा जर्मनी की Christian-Albrechts-Universität zu Kiel एवं दुबई में भी भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की तरफ से देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं
डा नताशा यादव चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेद औषधालय बबेडी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कोरोना से बचाव हेतु लगातार अपनी सेवायें दे रहे हैं जो कि
महिपाल परिचारक, गिरिराज कम्पाउन्डर, सरपंच राजेन्न्द्र , रामवतार पंच, रामनिवास , विनोद पंच, प्रिंसीपल प्रधुमन मीणा, ग्राम विकास अधिकारी श्री राजकुमार ,ANM सविता यादव, अंजुलता ANM , लीली देवी हैडमास्टर क़ृष्ण कुमार नन्दलाल , राजकरण, प्रकाश , दिनेश यादव , राजकुमार महावर, प्रमोद ,हीरालाल , जग्गा , महेन्द्र गुर्जर हैं ।
पिछले लगभग एक माह से आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर्स एवं कम्पाउन्डर्स को आधुनिक चिकित्सा के कोविड 19 की फील्ड वर्कर्स के सुपरविजन टीम्स में फील्ड सर्वे की मोनिटरिंग हेतु लगाया गया है जिसमें सभी आयुर्वेदिक कर्मचारी अपना जान जोखिम में डालकर पूर्ण सेवाभाव से ड्युटी कर रहे हैं |
योगेश शर्मा