बैंककर्मियों को सम्मानित कर कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए बांटी दवाई।
ट्रस्ट सेक्रेटरी एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ0 सविता गोस्वामी द्वारा बैंक में कार्यरत सभी स्टाफ एवं उनके परिवार के लिये कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए निःशुल्क दवाई के 60 किट भी वितरित किये गए
बहरोड अलवर
मंथन फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को बहरोड़ की ऑफिसर्स कॉलोनी के सामने स्थित एस बी आई बैंककर्मियों को कोरोना वारियर्स के रूप में अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। साथ ही ट्रस्ट सेक्रेटरी एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ0 सविता गोस्वामी द्वारा बैंक में कार्यरत सभी स्टाफ एवं उनके परिवार के लिये कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए निःशुल्क दवाई के 60 किट भी वितरित किये गए। डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि बैंक में सैकड़ों लोगों से सीधे संपर्क में आने के कारण बैंककर्मियों संक्रमण का खतरा होता है। लेकिन इसके बावजूद कोरोना के इस दौर में भी बैंक कर्मी नियमित अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है। इसी को ध्यान रखते हुये आज ट्रस्ट द्वारा बैंककर्मियों का सम्मान किया गया। एवं कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए निःशुल्क होम्योपैथी दवाई का वितरण भी किया गया।
इसी अवसर पर बैंक मैनेजर शैलेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किये गए सम्मान से सभी बैंक कर्मी खुश हैं एवं इससे उनमें नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति का संचार हुआ है। साथ ही उन्होंने फाउंडेशन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए दी गयी दवाइयों के लिये ट्रस्ट का धन्यवाद दिया इस अवसर पर ट्रस्ट के फाउंडर डॉ0 पीयूष गोस्वामी, अध्यक्ष अमित कुमार यादव, शुचि गोयल, प्रदीप यादव, राम फूल मीणा, ब्रह्म प्रकाश, अनिल शर्मा, बालकिशन आदि उपस्थित थे।
योगेश शर्मा