बानसूर पुलिस की गौतस्करी के खिलाफ कार्रवाई: 25 गायों से भरा ट्रक पकड़ा, दम घुटने से 10 गायों की मौत
अलवर जिले के बानसूर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गायों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि बानसूर के गांव बहराम का बास में गायों से भरा एक ट्रक खड़ा था सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसमें गाये ठूस ठूस कर भरी हुई थी इसमें दम घुटने से 10 गायों की मौत हो गई वहीं ट्रक चालक सुनसान रास्ते में गाड़ी छोड़कर फरार हो गया रात को सूचना मिली कि एक ट्रक गायों से भरकर आ रहा है पुलिस ने नाकाबंदी की तो एक ट्रक में गाय भरकर बानसूर लाकर के तरफ ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया तथा ट्रक बहराम का बास गांव के पास शहीद बाबा मंदिर के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और गायों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर बानसूर के गिरधर गौशाला में पहुंचाया जहां दम घुटने से 10 गायों की मौत हो चुकी थी वही बाकी गायों को बानसूर के गिरधर गौशाला में सुरक्षित छुड़वाया गया। देखा जाए तो गौ तस्कर रात्रि के समय गायों की तस्करी कर रहे हैं वहीं सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन गौ तस्कर बानसूर के गांव बहराम का बास की तरफ ट्रक को मोड़ लिया और वहां पर सुनसान इलाके में ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया रात्रि को सूचना मिली कि गाय से भरकर एक ट्रक बानसूर की ओर आ रही है वहीं पुलिस ने सभी रास्तों पर नाकाबंदी की जिसके बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को एक सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गया वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में कुल 25 गाय ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी जिसमें 10 गायों की दम घुटने से मौत हो गई बाकी सभी गायों को गिरधर गौशाला में भिजवाया गया जहां पशु चिकित्सकों के द्वारा गायों का इलाज करवा कर उन्हें सुरक्षित छुड़वाया गया