सकट में नवदिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आज से
सकट (अलवर) सकट कस्बे की आसान की डूंगरी पर स्थित श्री ख़ाक नाथ जी महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से 2 से 10 दिसंबर तक नव दिवसीय नव कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा व कमेटी के उपाध्यक्ष मोती लाल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर 2 दिसंबर को प्रातः 9:15 बजे गणेशजी व कलश पूजन के साथ सकट गांव स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से बैंड बाजे के साथ विधिवत कलश यात्रा शुरू होगी जो सकट गांव की परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल आसन की डूंगरी ख़ाक नाथ जी बाबा मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। अध्यक्ष ने बताया कि यज्ञ व कथा के आयोजन की सभी तैयारीयों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम स्थल ख़ाक नाथ जी मंदिर पर 3 दिसंबर को प्रातः 9. 15 बजे से विधिवत नव दिवसीय नव कुण्डीय रुद्र महायज्ञ एवं दोपहर 11बजे से गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा। वही यज्ञ व कथा का समापन 10 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में यज्ञाचार्य विराटनगर के पं कृष्ण कुमार शर्मा होंगे वहीं कथावाचक सकट गांव के पं राधा माधव शास्त्री होंगे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट