विधायक कोष से स्वीकृत 15 लाख रुपए की दवाइयों का वितरण शुरू
रायसिहंनगर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ संजय बिश्नोई) विधानसभा में गौवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए विधायक कोष से अनुशंसित 15 लाख रुपए की दवाइयों के वितरण की शुरुआत पशु चिकित्सालय श्रीविजयनगर से की। आगामी दिनों में उक्त दवाइयां विधानसभा के पशु चिकित्सालय व समस्त गौशालाओं में वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरीसिंह कामरा, नगरपालिकाध्यक्ष राजेंद्र लेघा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ईश्वजीत सिंह दानेवालिया, नगरमंडल अध्यक्ष सतीश बवेजा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष देवेंद्रपाल कामरा, व्यापार संघ अध्यक्ष देवीदयाल लखोटिया, गौशाला अध्यक्ष जयवीर मलिक व सोहन नागपाल, रायसिंहनगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश गुम्बर, नोडल अधिकारी श्रीविजयनगर डॉ. कंचन जांगिड़, डाॅ. भूप लखेसर, एससी मोर्चा अध्यक्ष विक्रम लोट, डाॅ. विक्रम भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष यशपाल गोगिया, पार्षद केशवदत कपिला, महामंत्री परमपाल सन्धू व सोहनलाल सिंगीकाट, भारत विकास परिषद अध्यक्ष डाॅ. सन्दीप जाखड़, अमरीक सिंह कण्डा, सतवीर खख, अवतार सिंह सन्धू, तुलसी चुघ, रनदीप सिंह, कृष्ण घिंटाला, क्षेत्र की गौशाला के अध्यक्ष, महेंद्र कौर, तारा सिंह, जयप्रकाश सहित चिकित्सा विभाग के कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।