आक्रोशित ग्रामीण नामांकन प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को बंधक बनाकर धरने पर बैठे: माहौल तनावपूर्ण होने से ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हुए स्थगित
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ संजय बिश्नोई) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मंडल के चुनावों के प्रथम चरण में ग्राम सेवा सहकारी समिति लखाहाकम में मंगलवार को नामांकन जांच प्रक्रिया के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब अधिकारियों द्वारा विभिन्न कमियों के चलते तीन नामांकन खारिज कर दिये गए। आक्रोशित ग्रामीण नामांकन प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को बंधक बनाकर धरने पर बैठ गए। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामें की सूचना मिलते ही माकपा नेता कालू थोरी, स्योपत मेघवाल व भाजपा के उमेश भांभू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा अधिकारियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों को निलंबित करने व चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की मांग करने लगे। चुनाव पर्यवेक्षक धीरज साहू के अनुसार वार्ड संख्या तीन से आरजू कुमारी पुत्री बलराम वार्ड पांच से तरसेम सिंह पुत्र दरबारा सिंह 85 आरबी व वार्ड संख्या नौ से धनपत राम पुत्र भागीरथ का नामांकन विभिन्न कमियों के चलते खारिज किया गया था। जिसके चलते ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए थानाधिकारी गणेश बिश्नोई के नेतृत्व में बड़ी संख्या पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। मामले को लेकर जिला मुख्यालय से पहुंचे जिला चुनाव अधिकारी अधिकारी मनोज कुमार मान व सहकारिता विभाग के ईओ मनोज कुमार चौधरी द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांगो को ध्यान पूर्वक सुनकर आगामी आदेशों तक चुनाव प्रक्रिया रद्द करने व नए सिरे से चुनाव करवाने के आदेश चस्पा करने के बाद ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए कर्मचारियों को मुक्त कर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।