श्रीगंगानगर एसपी और कलेक्टर ने नशे पर की गहरी चिंता व्यक्त : नशे के खिलाफ पुलिस,BSF और CID का संयुक्त मिशन

गजसिंहपुर के ख्यालीवाला बोर्डर पर ऑपरेशन सीमा,एसपी और कलेक्टर ने नशे पर की गहरी चिंता व्यक्त,दुश्मन देश के मंसूबे को नहीं होने देंगे कामयाब: जिला कलक्टर सौरभ स्वामी,नशे के खिलाफ पुलिस,BSF और CID का संयुक्त मिशन।

Jun 4, 2023 - 14:09
Jun 4, 2023 - 15:12
 0
श्रीगंगानगर एसपी और कलेक्टर ने नशे पर की गहरी चिंता व्यक्त : नशे के खिलाफ पुलिस,BSF और CID का संयुक्त मिशन

गजसिंहपुर,श्रीगंगानगर(फतेह सागर)

 गजसिंहपुर क्षेत्र में नशा बड़ी चिंता का विषय बन‌ गया है,सीमा क्षेत्र में नशा पैर पसार रहा है, ऐसे में गजसिंहपुर के गांव ख्यालीवाला बोर्डर पर ऑपरेशन सीमा के तहत रेड आर्ट्स द्वारा नशे के खिलाफ एक मुहिम के चलते नशे के खिलाफ जिला पुलिस,BSF और CID का संयुक्त कर्मी राजस्थान मिशन चलाया गया, कार्यक्रम में एसपी परीस अनिल देशमुख ने ख्यालीवाला में आयोजित नाश मुक्ति कार्यक्रम में कहा:- हम सब को मिलकर रोकना है,अगर नशे पर अकुंश नहीं लगाया तो देश की सुरक्षा में सेंध लग सकती हैं, एसपी ने ग्रामीणों से आह्वान किया की सर्तक हो जाए, देश के दुश्मन पाकिस्तान के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जायेंगे, एसपी ने कहा की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ती कहीं भी दिखे तो सीमा सुरक्षा बल, पुलिस को तुरंत सूचना देकर सच्चे नागरिक के दायित्व का निर्वहन करें, वहीं जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी पर गहरी चिंता व्यक्त की, उन्होंने कहा की नशा मुक्ति और नागरिक सतर्क शिविर आयोजन कार्यक्रम बहुत आवश्यक है,कयोंकि दुश्मन देश ड्रोन से केवल नशा ही नहीं भेजना चाहता, वह ड्रोन से नकली करंसी,आधुनिक हथियार तक भेजने की फिराक में हैं,हम सभी को सतर्क होकर दुश्मन देश के मिशन को रोकना है, उन्होंने कहा कि हमें इतना सतर्क रहना है कि हमारी गलती से देश की सुरक्षा को खतरा पैदा ना हो सके,ग्रामीणों को सर्तक करने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय सीमान्त क्षेत्र ख्यालीवाला के आसपास के बोर्डर पर नागरिकों को सतर्क और सजग करने और नशा के खिलाफ संयुक्त मिशन के तहत आप्रेशन सीमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी,जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मानवाधिकार ज़िला कार्यकारिणी सदस्य नरेश मित्तल, ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीकरणपुर नीरू मित्तल,अंबेडकर समाज संरक्षक श्याम वर्मा,गांधी दर्शन समिति जयपुर मनीष शर्मा, एडिशनल एसपी, सीओ और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौजूद रहे, इस कार्यक्रम में नशा न करने ओर नशे के दुष्परिणाम बताते हुए संजीदा नाटक आर्थिया उठाने से अच्छा है, जिम्मेदारियां उठा लो का मंचन किया गया,ग्रामीणों ने इस नाटक की जमकर सराहना की ओर नशा छोड़ने का संकल्प भी लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................