जी एक्सप्रेस न्यूज़ पर लगी खबर का हुआ असर: राकेश ठोलिया की मध्यस्थता के बाद हड्डा रोड़ी की समस्या का हुआ स्थाई समाधान
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखा हाकम के गांव 82आर बी मै राजकीय विद्यालय में बनी अस्थाई हड्डा रोड़ी हटाने और हड्डा रोड़ी के लिए स्थाई जगह आवंटन को लेकर पूर्व चेतावनी के तहत ग्राम वासियों द्वारा राजकीय विद्यालय के तालाबंदी कर धरना दिया जिसकी खबर 9:30 बजे जी एक्सप्रेस न्यूज़ पर खबर को परमुखता से चलाया गया, जिसके बाद खबर का हुआ,, धरने की सूचना मिलने पर तहसीलदार नवीन कुमार भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन कांग्रेस नेता राकेश ठोलिया सरपंच शकुंतला मारवाल मौके पर पहुंचकर समस्या को सुना । राकेश ठोलिया ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या जायज है हड्डा रोड़ी के लिए स्थाई आवंटन होना चाहिए जिस पर तहसीलदार ने मौके पर ही खाली पड़े राज रकबै का प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर को भेजने का आश्वासन दिया इस पर ग्रामीणों ने धरना और तालाबंदी समाप्त कर दी ग्रामीणों ने मध्यस्थता करने और समस्या का समाधान करवाने के लिए राकेश ठोलिया का आभार जताया धरने में पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि दुलीचंद भाम्बू सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम मारवाल उमेश भाम्बू काशीराम ठोलिया, नेमचंद, महेन्द्र मान, मदन भांभू, भीखाराम भांभु, हरीराम ठोलिया, उमेश भांभू, विनोद खिलेरी, देवकरण ढुंढाड़ा, रायसाहब गोदारा, दौलत राम गोदारा, रामकुमार गोदारा, रणधीर मान, सोहन ज्यानी, मांगीलाल गोदारा, सुगना राम नायक,राजेन्द्र, देवकरण, धर्मपाल सहारण, पृथ्वीराज, सुरेन्द्र ठोलिया, अक्षय ठोलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव की समस्या को गंभीरता से लेकर हड्डारोड़ी के लिये जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है।
संजय बिश्नोई की रिपोर्ट