गांव 25 पीटीडी में बीएसएफ 23 वीं बटालियन पृथ्वी सर की तिरंगा यात्रा का हुआ आगाज
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के ग्राम पंचायत 22 पीटीडी के गांव 25 पीटीडी मैं आज तिरंगा यात्रा का हुआ आगाज 23 वीं बटालियन बीएसएफ कैंप पृथ्वी सर कंपनी कमांडर सनाल एम एफ के नेतृत्व में हुआ आजादी का अमृत महोत्सव से संकलिपत होकर ग्रामीण हुए शामिल 75 वे स्वाधीनता समारोह के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर मैं तिरंगा फहराया जाना है इसकी जानकारी गांव वालों को बीएसएफ की तरफ से दी गई देश की शान गौरव वह सामान के लिए हर व्यक्ति संकल्पित होकर इस अभियान के सहभागी बनना चाहिए आज गांव 25 पीटीडी भारत माता जय घोष नारों के साथ गूंज उठा सीमावर्ती गांव 25 पीटीडी की हर गली गली एक ही आवाज भारत माता की जय हो वंदे मातरम के साथ गांव की गलियों निकली तिरंगा यात्रा बीएसएफ की इस मौके पर बीएसएफ के कंपनी कमांडर स्नाल एम एफ सीएचएम सरोज कुमार सीआईडी शाखा के राजकुमार महिला सिपाही रथवा भावना अमरजीत कौर क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे पृथ्वी राम नंदलाल दुगरिया विजय कुमार टीकाराम कुलवंत सिंह अमन सिंह बाल किशन सुखपाल मैंना देवी सुनीता कस्बा कबड्डी खिलाड़ी पुनीता ममता एवं दीनदयाल एल एस ए शिव प्रकाश कमल गखड वेद मेघवाल रामकुमार भोमाराम 25 पीटीडी के नन्हे मुन्ने बच्चे आदि शामिल रहे
- संजय बिश्नोई की रिपोर्ट