भनोखर गांव स्थित शराब ठेके पर दो बाइक सवारों द्वारा फायरिंग मामले मे तीसरा आरोपी गिरफ्तार
भनोखर गांव स्थित शराब ठेके पर दो बाइक सवारों द्वारा फायरिंग का मामला : बहतुकला थाना पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
खेड़ली,अलवर (रोहित सिंघल)
बहतुकला- थाना पुलिस ने भनोखर गांव स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन पर फायरिंग के मामले तीसरा आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि 14 अप्रैल को दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों द्वारा भनोखर गांव स्थित शराब के ठेके पर फायरिंग कर दी जिसमें ठेकेदार अवधेश गुर्जर के पांव में गोली लग गई और वह बुरी तरह घायल हो गया था इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवधेश को कठूमर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले में ठेकेदार द्वारा मंगल मीणा, संजू मीणा, अशोक मीणा सहित दो बाइकों पर सवार होकर आए अन्य लोगों के खिलाफ फायरिंग करने व कैश काउंटर में रखे बिक्री के 27600 रुपए सहित दो ब्लेंडर प्राइड शराब की पेटी लूट कर ले जाने का मामला दर्ज कराया।जिस पर थानाधिकारी हनुमान सहाय द्वारा लूटपाट व फायरिंग का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश की गई जिस पर पुलिस द्वारा मामले में तीसरे आरोपी वीरेंद्र उर्फ विक्रम उर्फ पेन्टी पुत्र दिलीप जाति मीना उम्र 23 साल निवासी हंडिया थाना महुआ जिला दौसा को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया है।वही उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।