भारत माला योजना सड़क के ठेकेदार की मनमानी से किसान और आमजन परेशान
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ यश कुमार) भारत माला योजना के तहत बन रही रायसिंहनगर-श्रीकरणपुर रोड़ वाया गजसिंहपुर के ठेकेदार की मनमानी से किसान और आमजन परेशान है गजसिंहपुर से थोड़ी दूरी पर लोहारा अड्डे के पास आधी से ज्यादा सड़क को ऊंचा कर दिया गया है जिससे वाहन चालक कच्चे में वाहन उतारने को मजबूर हो रहे हैं इससे भारी वाहनों को दिक्कते आ रही हैं गत सप्ताह से कई वाहन पलट भी चुके हैं लोहारा के पूर्व सरपंच बलवीर सिंह गिल ने बताया कि मगंलवार सुबह एक ग्रिट से भरा ट्रक बीच रास्ते पलटने से राहगीरों को भारी परेशानी हुई ठेकेदार नियमों को धता बताकर कहता है सड़क बन रही वाहन चालकों को वाया पदमपुर होकर जाना चाहिए इसके अलावा सड़क ठेकेदार पास से गुजर रही एफ नहर से टैंकर भरकर पानी चोरी करता है जल उपयोगिता संगम अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ढिल्लो, जमना राम खीचड़, अवतार सिंह संधू आदि ने बताया कि कई बार रोकने के बावजूद टैंकरों से पानी चोरी किया जा रहा है अगर ठेकेदार पानी चोरी को नहीं रोकता तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।