कांग्रेस पार्टी की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव के उपलक्ष में निकाली गई 75 किलोमीटर पदयात्रा
श्रीगंगानगर (राजस्थान) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर काँग्रेस पार्टी आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उत्सव के तहत 9 अगस्त को देश के प्रत्येक जिले मे 75 किलोमीटर पदयात्रा "आज़ादी की गौरव यात्रा" निकालेगी जिसके माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानों व भाव को आमजन तक पहुँचाया जा सकता है जिसको लेकर श्रीगंगानगर जिले की पदयात्रा 9 अगस्त को सुबह 9 बजे रायसिंहनगर के शहीद बीरबल स्मारक से शुरू हुई 69 आरबी पदयात्रा के कार्यकर्ताओं का स्वागत भादवावाली सरपंच सोनू सिहाग के द्वारा पुर्व विधायक सोना देवी बावरी महिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष गोगा देवी नायक समेजा, राकेश ठोलिया पवन देदड़ दिनेश गोदारा आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया और उसके बाद फौजूवाला बाबा रामदेव मंदिर प्रस्थान कर खाना खाया और तत्पश्चात गजसिंहपुर रात्रि विश्राम, 31 बी बी 79, पदमपुर, 1 सी सी, 5 जी (सहारनावाली) होते हुए 14 अगस्त को श्रीगंगानगर पहुँचेगी। इसके बाद 15 अगस्त को झंडारोहण के बाद यात्रा सम्पन्न होगी। इस पदयात्रा मे जिले के विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, प्रत्याशी, पूर्व विधायक, नगर परिषद/ उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य,निवर्तमान जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस सेवादल जिला अग्रिम संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित सभी कांग्रेसजन आवश्यक रूप से भागीदारी सुनिश्चि की
- संजय बिश्नोई की रिपोर्ट