बानसूर एसडीएम ने किया रेन बसेरे का औचक निरीक्षण
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने नगरपालिका क्षेत्र बानसूर के पुराने राजीव गांधी सेवा केंद्र के भवन में संचालित रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । इसके पश्चात उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने जोधपुर में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले की घटना को मध्य नजर रखते हुए बानसूर क्षेत्र में संचालित विभिन्न मैरिज होम पर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मैरिज होम संचालकों को आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने हेतु आवश्यक संसाधन तथा अग्निशामक यंत्र रखने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मैरिज होम में व्यवसायिक गैस सिलेंडर का ही उपयोग करने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए।
बानसूर पंचायत समिति में स्थित किसान सेवा केंद्र पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कृषक मित्रों को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई। तथा सहायक कृषि अधिकारी यादराम गुर्जर द्वारा कृषि विभाग की कृषक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में अधिकारियों ने कृषक मित्र संबंधित ग्राम पंचायत में योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित करने की बात कही। कार्यशाला का मंच संचालन सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार यादव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्यशाला में लगभग 30 कृषक मित्र एवं अनेक कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।