बानसूर राशन डीलर संघ की बैठक हुई आयोजित
बानसूर (अलवर, राजस्थान/सोनू) बानसूर के त्यागी महाराज मंदिर पर राशन डीलर संघ की बैठक राशन डीलर संघ अध्यक्ष बाबूलाल रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के उचित मूल्य दुकानदारों के लिए सम्मानजनक मानदेय धारण कर राजस्थान कंट्रेक्यूअल फायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल में सम्मिलित व नियमितकरण किये जाने की मांग की गई। अध्यक्ष बीएल रावत ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों को वर्तमान में 3 से ₹5000 तक की कमीशन प्राप्त हो रहा है जबकि उचित मूल्य की दुकान पूरे महिने खोलकर गेहूं का वितरण किया जाता है। जिसमें कमीशन में उचित मूल्य दुकानदारों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। सभी उचित मूल्य दुकानदारों ने सरकार से स्थायीकरण तथा 55 साल से अधिक उचित मूल्य दुकानदारों को उनके परिवार जनों को उचित मूल्य की दुकानों का स्थानांतरण को बजट घोषणा में करने की मांग की है । इस दौरान रामवतार सैनी, जलेसिंह, जयप्रकाश शर्मा, शशिकांत सैनी, चिम्मन सिंह, राजेश यादव,शेखर, गोकुल यादव, रामअवतार गुर्जर, धोला राम गुर्जर, अशोक मीणा, मन्ना लाल यादव, रामनिवास जाट, रामस्वरूप गुर्जर, रतिराम, कल्याण सिंह, रतन सिंह, यादराम, पूर्ण सिंह, हंसराज, रामेश्वर, सूरजभान, अशोक गुर्जर, भूप सिंह सहित राशन डीलर मौजूद रहे।