राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/सोनू) राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। प्रधानाचार्यो ने बताया कि विद्यालय में लंबित प्रधानाचार्य पद की डीपीसी उप प्रधानाचार्य से की जानी थी। किंतु 8 माह बीत जाने के बावजूद भी पात्र उप प्राचार्य उपलब्ध होने के उपरांत भी नहीं की जा रही है जिससे विभाग में प्रधानाचार्य के पद रिक्त चल रहे हैं तथा पात्र शिक्षा अधिकारी अपने जायज हक से वंचित किए जाने के कारण हतोत्साहित हो रहे हैं जबकि लोक कल्याणकारी सरकार के मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री के द्वारा कार्मिकों को समय से पदोन्नति देने के लिए वर्ष में दो बार डीपीसी का प्रावधान किया गया है लेकिन शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य डीपीसी नहीं की गई । प्रधानाचार्य डीपीसी उप प्रधानाचार्य से अतिशीघ्र करने को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा 25 दिसंबर तक प्रधानाचार्य पीडीपीसी का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद द्वारा जयपुर में शीतकालीन अवकाश में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य शकुंतला यादव, सपना यादव, नीरा यादव , योगेश कुमार, नाहर सिंह, रामपाल गुर्जर, आशानंद रोहिल्ला, दिनेश यादव, कृष्ण यादव, मुकेश कुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य मौजूद रहे।