कठूमर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर पर हुआ अन्नकूट महाप्रसाद का आयोजन
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर पर गणेश मार्केट के व्यापारियों के तत्वाधान में और गांव के संपूर्ण सहयोग से मंगलवार को अन्नकूट महाप्रसाद का आयोजन हुआ। पंडितचार्य मनोज भारद्वाज ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 5:00 गणेश जी महाराज का फूल दरबार व श्रृंगार कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। और प्रातः 10:00 कड़ी बाजरा खीर आदि का भोग लगाया गया और आरती की गई। जिसमें कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा सहित कस्बे के अनेक गणमान्य व अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे। आरती के बाद भोजन प्रसादी का जयकारा दिया गया। दोपहर में लगभग 1:00 कस्बे वासियों का प्रसाद ग्रहण करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान कस्बे के सर्व समाज के युवाओं के सहयोग से भोजन व्यवस्था में सहयोग किया गया। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं ने महिला श्रद्धालुओं को वितरण करने का जिम्मा संभाला जो बखूबी निभाया। इस दौरान बालिकाओं की कस्बे वासियों के द्वारा सराहना की गई। इस मौके पर विधायक बाबूलाल बैरवा भी महाप्रसाद लेने पहुंचे जहां कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी कमलेश खंडेलवाल के सानिध्य में दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया। विधायक बैरवा ने गाड़ी में बैठकर ही महाप्रसाद ग्रहण किया और क्षेत्र में सुख शाति की कामना की और इस दौरान कहा कि जिस प्रकार लोग महाप्रसाद कड़ी बाजरे परोसने में सहयोग कर रहे हैं अगर ऐसे ही क्षेत्र के विकास में सहयोग करें तो कठूमर के विकास को कोई रोक नहीं सकता। महाप्रसाद आयोजन में कमलेश खंडेलवाल, दीपक बंसल, मनोज खंडेलवाल, विनोद कायथवाल, राकेश पंसारी, अंकुश खंडेलवाल, सोनू खंडेलवाल,सुनील बजाज, पंकज कूलवाल, महेश काकरोली, खंडेलवाल गुल्लू दूरेजा, श्याम सुंदर आदि के द्वारा भोजन व्यवस्था संभालने में सहयोग किया गया।